परिचय

भारतवर्ष की पावन धरा के मुकुट हिमालय में बसा हिमाचल प्रदेश अपनी बहुरंगी संस्कृति व सौंन्दर्य से ओत-प्रोत ,क मनमोहक भूभाग है । युगों से इस प्रदेश का लोक-जीवन, रहन-सहन, रीति-रिवाजों व अनेक देव-परम्पराओं का स्वरूप आज भी अतीत की यादें दोहराता है । अनेकों गगनचुम्बी पर्वतमालाओं तथा चोटियों से भरा हुआ यह प्रदेश कहीं-कहीं पर मैदानी भूभागों जो प्रकृति प्रेमियों को अनायास ही अपनी ओर आकर्षित कर लेता है ।

एक ओर बर्फ से ढके किन्नौर, लाहौल-स्पिति व चम्बा- पांगी जैसे जनजातीय क्षेत्र हिन्दू तथा मण्डी  संस्कृति का मिजाजुला संगम दुसरी ओर शिमला, सोलन व सिरमौर के महासुवी क्षेत्र एक अनूठी संस्कृति की छटा बिखेरे है । इस प्रदेश की तीसरी ओर कुल्लू, म.डी, बिलासपुर, कांगड़ा, हमीरपुर व ऊना जैसे शिवालिक भी अपनी अलग -2 संस्कृति को दर्शाते हैं । कदम-कदम पर बदलती हुई लोक भाषा , अनेकों रीति-रिवाजों, भिन्न-भिन्न लोक नृत्यों व देव परम्पराओं से जुड़ा होने के कारण ही यह प्रदेश देव-भूमि कहलाता है ।

प्रकार्य

  • लोक-नृत्य, लोक-गायन, लोक वाद्यों तथा शास्त्रीय संगीत की कार्यशालाए आयोजित करवाना ।
  • जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर के परम्परागत लोक-गायन, वाद्य यन्त्रों के निष्णात  कलाकारों का चयन कर मंच प्रदर्शन करवाना ।
  • संगीत नाटक अकादमी की आदान प्रदान परियोजना पर कार्य करना व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाना ।
  • उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, पठियाला के सहयोग तथा अन्य संस्थाओं के साथ मिल कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करना ।
  • फूल वालों की सैर, दिल्ली में सांस्कृतिक दल का चयन कर कार्यक्रम करवाना ।
  • शास्त्रीय संगीत, नाट्य व लोक वाद्यों से जुड़ी सभी विधाओं का मंचन करना ।
  • विभिन्न पंजीकृत सांस्कृतिक संस्थाओं का रिकाॅर्ड व इन संस्थाओं को सहायतानुदान ।
  • पर्यटन विभाग के साथ समय-समय पर संस्कृति के अनुष्ठान  ।
  • प्रदेश के राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तरीय मेलों तथा उत्सवों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाना व प्रतियोगिताएं करवाना ।
  • गणतन्त्र दिवस पर झाांकी तैयार होने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा संगीत तैयार कर प्रर्दशन करवाना ।
  • अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला, नई दिल्ली में हिमाचल दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाना ।

संगठनात्मक तालिका

नाम पदनाम कुल पद वेतनमान कार्य
श्री बालकृष्ण शर्मा सहायक निदेशक
(निष्पादन
कला)
1 10300-34800
5000 पदक्रम वेतन
प्रभाग प्रभारी
श्री राजकुमार सकलानी सहायक निदेशक
(ललित कला)
1 10300-34800
5000 पदक्रम वेतन
सह प्रभाग प्रभारी
श्री बिहारी लाल शर्मा सांस्कृतिक आयोजक 2 10300-34800
3600 पदक्रम वेतन
प्रभाग सम्बधी समस्त कार्य

सांस्कृतिक विधाएं

लुड्डी लोक नृत्यः

लुड्डी नृत्य मण्डी जनपद में विषेश उत्सवों, मेलों व त्यौहारों के अवसर पर किया जाने वाला लोकनृत्य है । राजाओं के शाषण काल में स्त्रियों में पर्दा प्रथा होने के कारण लुड्डी नृत्य में नवयुवकों को स्त्रियों के परिधान पहना कर व उनका सम्पूर्ण श्रृंगार कर इस नृत्य का मंचन करवाया जाता था । धीरे-धीरे समय अनुसार जो बदलाव आये तथा स्त्रियों की पर्दा प्रथा समाप्त होने पर अब यह लोक नृत्य युवक व युवतियों द्वारा किया जाने लगा है ।

इस लोक नृत्य में युवक श्वेत चोलू या श्वेत कुर्ता-पायजामा व पगड़ी पहनते हैं । इसी प्रकार युवतियां रंगबिरंगे बड़े घेरेदार चोलू व पारम्परिक आभूषणों को धारण कर गोल-गोल घूम कर समूह नृत्य करते हैं । आरम्भ में लुड्डी नृत्य धीमी गति से प्रारम्भ होकर धीरे-धीरे गति पकड़ता जाता है । नर्तक अपने आकर्षक  हाव-भाव व पैरों को गति प्रदान करते हुए लोकवाद्यों व लोग गीतों के माध्यम से संगीत के साथ एकाकार हो जाते हैं । यह बहुत ही आकर्षक  नृत्य है ।

नाटी नृत्यः

हिमाचल प्रदेष में प्रचलित कुल्लू, सिरमौर , मण्डी उपरी क्षेत्र किन्नौर, शिमला इत्यादि जनपदों में किया जाता है । इसे धीमी गति से आरम्भ किया जाता है, जिसे करते समय इसे ढीली नाटी कहा जाता है , बाद में यह द्रुत गति से बढ़ता जाता है जिसमें ढोल, करनाल, रणसिंघा, बांसुरी, शहनाई एवं नगाडे़ का प्रयोग किया जाता है ।

गद्दी नृत्य (डंडारस)

यह नृत्य चम्बा के गद्दी जनजाति  लोगों द्वारा किया जाता है । पुरुष उन का चोला पहनते हैं, कमर में काला डोरा, सिर पर साफा और कलगी धारण करते हैं तथा स्त्रियां बहुत से आभूषण धारण करती हैं ।

पंगवाली नृत्यः

पांगी के लोग पर्व व उत्सवों पर अपने पारम्परिक वस्त्रों तथा आभूषणों को धारण कर पंगवाली नृत्य करते हैं ।

झमाकड़ा नृत्यः

झमाकड़ा नृत्य कांगड़ा क्षेत्र में स्त्रियों द्वारा किया जाने वाला नृत्य है । इस नृत्य का प्रचलन जिस समय बारात वधू के द्वार पर आ पहुंचती है, उस समय ग्राम्य वधुएं वस्त्र धारण कर बारात की अगवानी करती हैं, उन्हैं मीठी-मीठी गाली-गलौच भी करती हैं । हास्य-व्यंग्य द्वारा बारातियों को संबोधित किया जाता है । झमाकड़ा नृत्य करते समय पारम्परिक पहनावे में घघरी कुर्ता धारण किया जाता है । सिर पर चांदी का चोक, गले में कण्ठहार, तथा चन्द्रहार, नाक में नथनी, पैरों में पाजेब, धारण करती हैं । इस नृत्य में ढोलक, बांसुरी, खंजरी का प्रयोग होता है ।

गिद्धा नृत्य(पडुआं):

यह नृत्य सोलन जनपद, बिलासपुर तथा मण्डी के कई स्थानों पर प्रचलित है । पंजाब में भी गिद्धा होता है परन्तु यहां का गिद्धा पंजाब से बहुत भिन्न्ा है । यह नृत्य अर्द्धचन्द्रकार  स्थिति में किया जाता है । यह नृत्य विवाह परम्परा से जुड़ा है ।

जब बारात वधु के घर चली जाती है तो उसके पश्चात  घर की स्त्रियां घर पर यह मंगल नृत्य करती हैं । उसके साजन की प्रशंसा, जेठानी तथा सास के किस्सों से व सौत की डाह में गाए जाने वाले गीतों से जुड़ा है ।

उना जिले में भी गिद्धा नृत्य की परम्परा है परन्तु यह पंजाब के गिद्धा से बहुत मिलता है । हमीरपुर जिले में झमाकड़ा व पडुआं नृत्य का प्रचलन है । इसके अतिरिक्त हमीरपुर में लोक संगीत की अन्य विधाएंहैं जिनमें कि टमक वाद्य को प्रमुख अधिमान दिया जाता है । यहां भजन में तुम्बा वाद्य लोकप्रिय है । गुग्गा गाथा का भी प्रचलन है इसके अतिरिक्त धाजा लोक नाट्य, चरकटी, नौपत आदि प्रमुख है ।

सिंधी छम (सिंह नृत्य):

हिमाचल प्रदेष का लाहौल जनद तिब्बत की सीमाओं से लगा है जिसमें बौद्ध संस्कृति का विशेष प्रभाव है । सिंह में लामा लोग सिंह का वेश धारण कर पारम्परिक लोक वाद्यों की ताल पर नृत्य करते हें । इनमें यह धारणा है कि विकट रूप धारण करने से दुश्ट आत्माएं तंग नहीं करती हैं । इसमें बजने वाले वाद्य यंत्र ढोल, बुगजाल, बांसुरी हैं ।

मुखौटा नृत्यः

यह नृत्य जनजातीय क्षेत्र जैसे किन्नौर तथा लाहौल-स्पिति में किया जाता है । इस नृत्य में देवताओं तथा पशुओं के मुखौटे पहन कर स्थानीय ताल पर पौराणिक एवं पारम्परिक संन्दर्भों का प्रयोग कर उन्हें नृत्य शैली में प्रस्तुत करते हैं ।

भजन परम्परा

हिमाचल प्रदेष में रामायण, भृतहरि, बरलाज, भगत, भ्यागड़ा आदि लोक भजनों की एक समृद्ध परम्परा है ।

लोक नाट्य

हिमाचल प्रदेश में लोक नाट्य की परम्परा अत्यन्त प्राचीन है । इस लोक परम्परा को करयाला व बांठड़ा कहा जाता है । बांठड़ा मण्डी जनपद की नाट्य षैली है तथा करयाला लोक नाट्य हिमाचल के उपरी शिवालिक में लोक जीवन की अंतरंग झांकी को प्रस्तुत करता है । हिमाचल प्रदेश में प्रस्तुत किए जाने वाले सभी लोक नाट्यों का आरम्भ मंगलाचरण से होता है । इसमें त्रिदेवों, जंगली वन्य, देवी-देवताओं तथा मां सरस्वती की प्रार्थना की जाती है । नाट्य का प्रचलन सिरमौर, महासू जिसमें करयाला का प्रचलन है । बिलासपुर तथा मण्डी में बांठड़ा मशहूर है । कांगड़ा तथा चम्बा में भगत का प्रचलन है । किन्नौर में हरणयात्तर लोक नाट्य का प्रचलन है ।

लोकगीत

हिमाचल प्रदेश में पुराने लोक गीतों का भी प्रचलन है । उपरी शिवालिक में झूरी, लामण, विवाह आदि अनेक संस्कार गीत गाए जाते हैं । निचले शिवालिक में भ्यागड़ा, बारामासा, बामणा रा छोरू व अन्य संस्कार गीत प्रचलित हैं ।

भक्ति रस के गीत जैसे रामायण, भृतहरि, बरलाज, भगत आदि लोक भजनों की एक परम्परा है ।

वाद्य यन्त्र

हिमाचल प्रदेश में जिन वाद्य यंत्रों का प्रयोग किया जाता है उनमें प्रमुख हैं: शहनाई, बांसुरी, करनाल, रणसिंघा, नगाड़े, ढोल, टमक, दमदमा, किन्नरी,  वीणा, बुगजाल, खंजरी, रूबाना, झांझ, तुम्बा (इकतारा), काहल, पौहल (तुरही) आदि ।

निष्पादन कला संस्थाएं

जिला शिमला

क्र0 संस्था का नाम व पता
1 शिव कल्चर दल, ग्राम व डाकघर धामी, तहसील षिमला
2 चूड़ेश्वर सांस्कृतिक दल, पंथाघाटी षिमला-171009
3 महासू युवक सांस्कृतिक दल केदी, तहसील चैपाल
4 रागनी सांस्कृतिक दल, मालत, तहसील चैपाल
5 गंधर्व संगीत कला मंच, धरेच, तहसील ठियोग,
6 विवेक कला मंच ठियोग, ग्राम व डाकघर सरोग, तहसील ठियोग
7 ईशान संगीत कला केन्द्र, मानरा जी सदन, संजौली शिमला-6
8 स्वर संगम मित्र मंडल,कोट हिल पावर हाउस, लक्कड़ बाजार, शिमला-1
9 सुन्नी नाग सांस्कृतिक दल, खाबल, डा0 टिक्करी, तहसील चढ़गांव,
10 केतन कला मंच, के0ऐ0 भवन,दर्शना हार्डवेयर, नेगी मार्किट, सैक्टर-2, न्यू शिमला
11 सुभाश युवक मंडल, क्याओ, तहसील रामपुर
12  सुभाष लोक नृत्य दल,मतयाणा, डा0 शिलारू, तह0 ठियोग
13 नवरत्न सांस्कृतिक दल, (तलाई) गावं घरमई, डा0 जयस, तह0 ठियोग
14 जयश्वरी सरस्वती लोक नृत्य मंच, डा0 जयस, तह0ठियोग
15 महासु लोक नृत्य दल, सोहाड़ी, डा0 खाबल, तह0 चढ़गांव
16 कुमाद्री सांस्कृतिक दल, सुन्नी, गाव,डाकघर, तहसील सुन्नी
17 कामक्षा सांस्कृतिक दल, आनन्द भवन मशोबरा, डा0 मशोबरा
18 नवदुर्गा कला मण्डल, डुब्लू, डाकघर डुब्लू, तह0 जुण्गा
19 युवा जागृति संगठन, ग्राम व डाक0 शोली, तहसील रामपुर
20 युचा मण्डल, जाबल, डा0 गुशाहि, तह0 चढ़गांव

जिला किन्नौर

क्र0 संस्था का नाम व पता
1 ताशी थोंगयंग सांस्कृतिक दल चांगो, उपतह0 यंगथंग
2 सोमंग सांस्कृतिक दल नाको उपतह0 यंगथंग
3 युवा षक्ति सांस्कृतिक कल्ब, लीओ, उपतह0 यंगथंग
4 सांस्कृतिक दल, षलखर, उपतह0 यंगथंग
5 सांस्कृतिक युवा संगठन, सुन्नम, तहसील पूह
6 सावनी सांस्कृतिक दल, ज्ञाबुंग तह0 पूह
7 टोपमोन्टेन, सांस्कृतिक दल आसरंग, तह0 मोरंग
8 सांस्कृतिक युवक मण्डल, लिप्पा, तह0 मोरंग
9 सांस्कृतिक युवक मण्डल, ठंगी
10 सांस्कृतिक दल रिब्बा, तह0 मोरग
11 सांस्कृतिक युवक मण्डल,पांगी, तह0 कल्पा
12 थ्वश्णु सांस्कृतिक कल्ब, कल्पा
13 बायुल काली शामा सांस्कृतिक दल, यूला तह0 निचार
14 सोनी स्टार सांस्कृतिक उरनी, तह0 निचार
15 बारो वीर सांस्कृतिक युवक मण्डल, सांगला
16 देवी सांस्कृतिक कल्ब, सांगला, सांगला
17 दुर्गा सांस्कृतिक कल्ब, रोपा, तह0 पूह
18 दुमति सांस्कृतिक कल्ब, कामरू, तह0 सांगला
19  शंकर युवा सांस्कृतिक दल पवारी, तह0 कल्पा
20   महेष्वर सांस्कृतिक दल, चगांव, तह0 निचार
21 डबला सांस्कृतिक कल्ब, कानम तह0 पूह
22 टी0के0 युवक सांस्कृतिक दल, रूपी, तह0 निचार
23  उषा सांस्कृतिक कल्ब, निचार

जिला बिलासपुर

क्र0 संस्था का नाम व पता
1 ताशी थोंगयंग सांस्कृतिक दल चांगो, उपतह0 यंगथंग
1 हिम कला संगम बिलासपुर, (पंजी.) सुभाष कालौनी, घुमारवीं
2 रूकमण, पंजीकृत, कला संस्कृति मंच राहियापल्थी, डाण् भगेड़, तह. घुमारवीं
3 जन चेतना कला मंच, पंजी., हसील झण्डूता
4 नटराज कला मंच, घुमारवीं
5 बाॅब म्यूजिकल ग्रुप, बिलासपुर
6 रैने-सां सांस्कृतिक क्लब, कॅालेज कलौनी, बिलासपुर
7 सांस्Ðतिक दल, बरठीं
8 कहलूर सांस्Ðतिक एवं सामाजिक क्लब देवली, डा.देवली, तह. सदर
9 बसन्त कला संगीत मंच, डंगार, घुमारवीं
10 पटियाल म्यूजिकल, ग्रुप, डंगार, घुमारवीं
11 अमर ज्योति कला संगम, हारकुकार, डा. घुमारवीं
12 सारंग कला केन्द्र, कालेज कालौनी, बिलासपुर
13 सविता कला मंच, दमेहड़ा, डा. डमैहर, तह. घुमारवीं
14 सेफायर सांस्Ðतिक दल बिलासपुर, हाऊसिंग बोर्ड कालौनी, लखनपुर, बिलासपुर
15 रेनबो स्टार क्लब, मकान नं. 222, नजदीक जंजघर, डियारा सैक्टर, बिलासपुर
16 चेतना संस्था, (पंजी), सिलाई सैन्टर, कन्दरौर
17  सांस्कृतिक दल बड, डाण् दावला, तह. घुमारवीं
18 व्यास कला संगम, करोट, डा. व तह. सदर
19 गुग्गा मण्डली पार्टी, छपरोह, डा. नाल्टी, तह. घुमारवीं
20 गुग्गा मण्डली पार्टी, लद्दा, डा. लददा, तह. घुमारवीं
21 धाजा/गुग्गा मण्डली पार्टी, मैहरी, डा. नाल्टी, तह. घुमारवीं
22 भगवान दास एण्ड पार्टी, गांव बैहरन, डा. झण्डूता
23 व्यास लोक नाट्य कला मन्दिर बध्यात, डा. बध्यात
24 राम नाटक समिति, रौड़ा सैक्टर, बिलासपुर
25 श्री राम नाटक मण्डल, डियारा सैक्टर, पंजी. बिलासपुर
26 चैधरी राम, धाजा/चन्द्रावली/झेड़ा गांव रच्छेड़ा, डा. लुहारवीं, तह. घुमारवीं,
27 भजन पार्टी, बाबा कल्याण आश्रम, सोलग डा. डोभा तह. सदर
28 धाजा पार्टी, गांव समलोल, डा. कपाहड़ा, तह. घुमारवीं
29 रोशन लाल एण्ड पार्टी, गुग्गा पार्टी, गांव ओयल डा. बिलासपुर
30 गुग्गा पार्टी, सुंगल डाॅ. बिनौला
31 जैसी राम, भजन पार्टी डुहक, डा. सुन्हाणी, तह. घुमारवीं
31 हरि दास जनेऊ, गुग्गा मण्डली कोट, डा. पपलोआ, तह. झण्डुता
33 अनन्त राम एण्ड पार्टी गुग्गा मण्डली अन्द्रोली, डा. पपलोआ तह. झण्डुता
34 वाद्य वादन पार्टी गांव बाड़ी, मझैंडवां डा.बाड़ी, तह. घुमारवीं
35 हिम कल्याण लोक कला मंच, बध्यात, बिलासपुर
36 महिला मण्डल-ऐ, सुन्हाणी
37 सरस्वती मयूजिकल ग्रुप, डियारा सैक्टर बिलासपुर रजि0

जिला चम्बा

क्र0 संस्था का नाम व पता
1 जिला चम्बा
1 सनातन धर्म नाटक मण्डल, चम्बा
2 लोक कला मंच, चम्बा
3 श्याम दर्पण कला निकेतन, चम्बा
4 अम्बेडकर यूथ कल्ब, चम्बा
5 नवरंग कला संगम, सांस्Ðतिक दल, चम्बा
6 नवयुवक मण्डल कैहमली, गांव व डा. जम्मुहार
7 गुज्जर   दल, गांव सांस्कृतिक कोट, डा. साहो
8 चम्बा रंग दर्शन चम्बा, महल्ला पक्का टाला, चम्बा
9 अभिनव कला केन्द्र, गांव चिम्हा, डा. सरू
10 विकास युवक मण्डल ओड़ा, डा. साच तह. चम्बा
11 पाराचनारी नृत्य दल, मुहल्ला जुलाकाड़ी, चम्बा
12 ललित कला निकेतन, मुहल्ला चैंतड़ा, चम्बा
13 अम्बेडकर मिशन सोसायटी, गांव व डा. गैहरा,
14 नवचेतना सांस्कृतिक दल, मुहल्ला धड़ोग, चम्बा
15 सांस्कृतिक मंच, चम्बा, मुहल्ला सपड़ी, चम्बा
16  शिव  महिमा सांस्कृतिक दल, गांव लंघेई, डा.साहो
17 युवा सांस्कृतिक मण्डल, गांव व डा. सिल्लाघराट
18 दिव्य लोक कला मंच, गांव व डा. साहो, चम्बा
19 शम्भू दर्शन कला निकेतन, गांव प्रौथा, डा. साहो
20 रामा किसान कल्ब, गांव व डा. साहो
21 गोल्डन युवा मण्डल, डोभी, गांव व डा. बाट
22 पदमा छोकर लिंग बौद्ध गोम्पा, गांव भनोडी, डा. तरेला, तह. चुराह ( द्वारा शिवाजी नगर मुगला), डा. हरदासपुरा, चम्बा
23 विकास शील युवा मण्डल, गांव व डा. कीड़ी, चम्बा
24 सांस्कृतिक युवक मण्डल, गांव ध्रोठा, गुराड़ डा. सामरा, तह. चम्बा
25 युवक मण्डल मंगरोल, गांव व डा. कीड़ी
26 जगदम्बा सांस्कृतिक कला मंच, गांव व डा. लिल्ह,
27 चन्द्र शेखर नाट्य दल, गांव व डा. साहो, चम्बा
28 Ðष्ण लोक नृत्य मण्डल, गांव दियूल, डा. साहो, चम्बा
29 शिव शक्ति युवक मण्डल, गांव व डा. छतराड़ी, चम्बा
30 हिमाचली सांस्कृतिक कला मंच, गांव व डा. छतराड़ी
31 ग्रीन वैली युवक मण्डल, गांव बिंदला, डा. सामरा, चम्बा
31 युवा महाशक्ति कल्ब, गांव गुलेड़, डा. सामरा, चम्बा
33 सरस्वती लोक कला मंच, मुहल्ला चैंतड़ा, चम्बा
34 ब्राह्ममण प्रतिनिधि सभा, मुहल्ला सुराड़ा, चम्बा,
35 जिला सांस्कृतिक परिषद, मुहल्ला सुराड़ा, चम्बा,
36 चम्बा वैल्फेयर ऐसोसियशन, चम्बा
37 समाज सुधार सभा, गांव व डा. पुखरी, चम्बा
38 युवा शिव संगम कला मंच, मुहल्ला हटनाला, चम्बा
39 गद्दी सांस्कृतिक मंच, गावं व डा. रूणहूकोठी, तह. भरमौर
40 लाहल सांस्कृतिक दल गांव व डा. लाहल, तह. भरमौर
41 भरमौर सांस्कृतिक मण्डल, गांव व डा. लाहल, तह. भरमौर
42 सामरा नाग कला मंच, गांव उरेई, डा. सामरा, तह. भरमौर
43 महाकाली सांस्कृतिक दल, गांव सैहली, फाटी, डा. दुर्गठी, तह. भरमौर
44 मणिमहेश सांस्कृतिक कला मंच, गांव व डा. भरमौर
45 सांस्कृतिक युवक मण्डल, गांव भडेड़ा, डा.सामरा, तह. भरमौर
46 चामुण्डा सांस्कृतिक दल, गांव व डा. देवकोठी, तह. चुराह
47 झंकार चुराही सांस्कृतिक नृत्य दल, गांव व डा. बैरागढ़, तह. चुराह
48 शिव शक्ति कला निकेतन, गांव व डा. बघेईगढ़, तह. चुराह
49 भटियात कला मंच, गांव व डा. सियुन्ता, तह. भटियात
50 जागृति कला मंच, गांव व डा. सियुन्ता, तह. भटियात
51 कलाकार एवं लेखक मंच, डलहौजी
52 मिंधल सांस्कृतिक दल, गांव व डा. किलाड़, पांगी

जिला हमीरपुर

क्र0 संस्था का नाम व पता
1 सुरभि  कला मंच, सुजानपुर
2 धमाका  यूथ कल्ब, हमीरपुर
3  मधु  संगीत कला मंच, हमीरपुर
4  सशक्त  म्यूजिक ग्रुप, हमीरपुर
5  फ्रेंन्डज  म्यूजिक ग्रुप, हमीरपुर
6 सरगम लोक कला मंच, हमीरपुर
7 पिकी म्यूजिक ग्रुप, हमीरपुर
8  शारदा  संगीत कला मंच, हमीरपुर
9 जीवन कला मंच, सुजानपुर
10 वीनस म्यूजिकल ग्रुप, सुजानपुर
11 बाबा स्वरूप जी संगीत सभा, सुजानपुर
12 संगीत नाटक अकादमी, हमीरपुर
13 नाद निनाद संगीत अकादमी, हमीरपुर
14 हेेम म्यूजिकल ग्रुप, बस्सी
15 साजन म्यूजिकल ग्रुप, चकमोह
16 किशोर म्यूजिकल ग्रुप, भोटा
17 पुरी म्यूजिकल ग्रुप, हमीरपुर
18 मलहोत्रा म्यूजिकल ग्रुप, हमीरपुर
19 बी. एस. म्यूजिकल ग्रुप, भारंज
20 गोस्वामी म्यूजिकल ग्रुप, बड़ा
21 जय दुर्गे म्यूजिकल ग्रुप, रंगस
22 सारेगामा ग्रुप, नादौन
23 अभिनय कला मंच, हमीरपुर
24 विजय म्यूजिकल ग्रुप, भलेठ
25 पैन्थर राईजिंग ग्रुप, हमीरपुर
26 रितेष म्यूजिकल ग्रुप, सुजानपुर
27 एस. एम. एन. म्यूजिकल ग्रुप हमीरपुर
28 देषबन्धु म्यूजिकल ग्रुप,हमीरपुर
29 देवांशु म्यूजिकल ग्रुप, हमीरपुर
30 साहिल म्यूजिकल ग्रुप, कांगू
31 तुम्बा भजन मण्डली, अणु,समीप डिग्री काॅलेज, हमीरपुर

जिला मण्डी

क्र0 संस्था का नाम व पता
1. सांस्कृतिक दल कलवाड़ाधार, गांव खूहण, उप तह. बाली चैकी, जिला मण्डी
2. नेहरू युवक मण्डल, वांदल, डा.देवरी, तह. सदर
3. माण्डव्य कला मंच, जोगिन्द्रनगर, मण्डी
4. ऋतुरंग कला संगम, शिवावदार, गांव व डा. शिवावदार
5. पराशर कला संगम, शिवावदार, गांव व डा.
6. मारकण्ड युवक मण्डल, लुझागी, डा. खलवाहण, उप तह. बाली चैकी
7. जालपा कला मण्डल, बालू
8. भैरों सुवा कला मंच, बालू गांव बड़ाक बालीचैकी
9. मण्डी सिराज कला मंच, गांव व डा. खूहण, उप तह. बाली चैकी
10. सरस्वती कला मंच, बगशाड़, गांव व डा. बगशाड़, तह. करसोग
11. युवा क्लब थट्टा, गांव थट्टा, डा. शिववादार, तह. सदर
12. नारायण युवक मण्डल, जंजैहली, गावं व डा. झंझैहली, तह. थुनाग
13. नवयुवक मण्डल कांगू, गांव व डा. कांगू, तह. सुन्दरनगर
14. लोमेश कलचरल एण्ड एजुकेशन सोसायटी, रिवालसर
15. युवा मंच, मिहरी, डा. कुटवाहची, उपतह. मिहरी
16. न्यू मॅाड्रन क्लब, जोगिन्द्रनगर
17. जीवन कला मंच कनैड़, गांव व डा. कनैड़
18. जागृति सांस्कृतिक दल ठड़याल, तह. सुन्दरनगर
19. शिव ग्राम विकास, युवा मण्डल शिल्टा, डा. शिवावदार, तह. सदर
20. भारती युवक मण्डल, जोगिन्द्रनगर
21. युवा मण्डल, चैहार गांव व डा. रूलंग, तह. थुनाग
22. नवरंग कला मंच, गांव व डा. च्चयोट, तह. थुनाग
23. गांधी युवक मण्डल, मासड़, डा. शिवावदार, तह. सदर
24. नवज्योति, कला मंच, सुहढ़ा मुहल्ला, मण्डी,
25. युवक मण्डल, सेरी जोहणी, डा. पनारसा
26. सरस्वती कला मंच, जोगिन्द्रनगर
27. सुकेत कला मंच, सुन्दरनगर
28. रफी कला मंच, रिवालसर
29. श्रृंगार म्युजिकल ग्रुप, मण्डी
30. सरगम एंटरटेंनमेंट क्लब, शाना (पंागणा) तह. करसोग
31. भुवनेशवरी कला मंच, डुगराई, प्रधान श्री देवेन्द्र शास्त्री
32. सरस्वती संगीत कला मंच, चैल चैक
33. न्यू साकेगा, मां सरस्वती कला मंच, सुन्दरनगर, डा. व तह. सुन्दरनगर
34. शीतला सांस्कृतिक कला मंच, डैहर, तह. सदर
35. मण्डयाल बन्धु सांस्Ðतिक मंच, म. नं. 79/9, यगवाहन मुहल्ला, मण्डी
36. लक्ष्मी नारायण महिला मण्डल सरसहेड, मण्डी
37. जीत म्यूजिकल ग्रुप गाड़ा गुसैणी, गांव खौली, डा. गाड़ा-गुसैणी, उप तह. बाली चैकी
38. प्रेम म्यूजिकल ग्रुप, गासा (सुनथर), डा. गोहर, तह. जोगिन्द्रनगर
39. कबीरा म्यूजिकल ग्रुप, लदरूहीं, गांव भडयाड़ा, डा. चैंतड़ा, तह. जोगिंद्रनगर
40. गंगाधारा म्यूजिकल एण्ड कलब, चैंतड़ा, गांव चैंतड़ा, डा. सैंथल, तह. जोगिन्द्रनगर
41. विशाल कला मंच वटेहड़ा, डा. वुखमणि, तह. सदर
42. चतुर्भुज युवक, देवनगर, डाक-पिली, तह. जोगिन्द्रनगर
43. संत कबीर, ग्राम विकास कमेटी, गांव अथराहॅं, डा. बिहूं, तह. जोगिन्द्रनगर
44. भुपेन्द्र म्यूजिकल ग्रुप, गांव ननाबाॅं, डाक न्मराथु, तह. सदर, जिला मण्डी
45. Ðषक सांस्कृतिक युवक मण्डल, बरछवाड़, गांव व डा. बरछावांड़, तह. सरकाघाट
46. लोक नर्तक दल चनौणी, गांव व डा. चुनौणी, तह. चच्योट
47. चैहार घाटी सांस्कृतिक दल रोपा, गांव त्रैला डा. रोपा
48. जन कल्याण मण्डल, चुराग, गांव चुराग, तह. करसोग
49. चरकरी नृत्य दल, सरी, गांव व डाक सरी बाया सन्याओ, तह. सरकाघाट
50. गुग्गा सांस्कृतिक दल, समैला, डा. समैला, गांव साधरा
51. साल्वी कला मंच, चैलचैक
52. त्रिवेणी कला मंच, म.नं. 200/11, धवाल कुंज, टारना रोड़, मण्डी
53. सरस्वती कला मंच, अलसिंडी, गांव जेहड़, समीप राजकीय महाविद्यालय करसोग
54. सनातन नेहरू यवा मण्डल, धार, गांव धार, डा. ,खूहण, उपतह. बाली चैकी
55. त्रिभांता युवक मण्डल, खारका टिक्कर पनहार, डा. बालू
56. निसरी युवक मण्डल, शिवावदार, गांव व डा. शिवावदार तह. सदर,
57. कला क्षेत्र युवा मण्डल, गागल, डा. गागल, तह. सदर
58. बल्ह घाटी युवक मण्डल एवं कला मंच, ढावण, तह. सुुन्दरनगर
59. नेहरू युवक मण्डल, शिवावदार, डा. शिवा, तह. सदर
60. अम्बेदकर युवक मण्डल, गहूड़ी, भराडू, तह. जोगिन्द्रनगर
61. जागृति युवक मण्डल, पज्याणु, डा. पज्याणु, तह. करसोग
62. नवयुवक मण्डल लोअर चैंतड़ा, तह. जोगिन्द्रनगर
63. जयदेव पशाकोट युवक मण्डल, चेलिंग, डा. थल्टूखोड़, तह. पधर
64. नेहरू युवक मण्डल, सुहड़ा, डा. शेगली, तह.सदर
65. गीता ज्ञान प्रचार समिति, रंधाड़ा, तह. सदर

जिला सिरमौर

क्र0 संस्था का नाम व पता
1. रेणुका सांस्कृतिक दल माईना, डा. रजाणा, संगड़ाह
2. सांस्कृतिक दल बाऊनल, डा. रजाणा, तह. संगड़ाह
3. परशुराम  सांस्कृतिक दल, काकोग, डा. रजाणा, संगडाह
4. सांस्कृतिक एवं साहित्यिक मण्डल, शिलाई
5. नवयुवक मण्डल कुहन्ट, डा. शिलाई
6. Ðष्णा नवयुवक मण्डल, जरवा डा. जरवा, तह. शिलाई
7. युवक मण्डल पंजोड़, डा. हलांह, तह. शिलाई
8. पचायक  नवयुवक, मण्डल, शरली, तह. पांवटा साहिब
9. नवयुवक मण्डल जामना, डा. जामना, तह. पांवटा साहिब
10. आदर्श नवयुवक मण्डल, सन्दड़ाह, डा. कोटला मोलर, तह. नाहन
11. सांस्कृतिक किसान युवक मण्डल, काण्डो, डा. जामना, पांवटा
12. नवयुवक मण्डल एवं सांस्कृतिक मण्डल, टटियाणा, तह. पांवटा
13. युवक मण्डल कुन्थल पशोग, डा. देवठीे मझगांव वाया बलग, तह. राजगढ़
14. सर्वोदय सांस्कृतिक दल देवठी मझगांव, डा.देवठी मझगांव , तह. राजगढ़
15. नवयुवक मण्डल, अम्बोआ, तह. पांवटा
16. गिरिराज नवयुवक मण्डल कुन्दर, डा. रजाणा, तह. संगडाह
17. नवयुवक सांस्कृतिक मण्डल कण्टी मशवा, डा. कण्टी मशवा, तह. पांवटा
18. सांस्कृतिक दल डूंगी, डा. लाना पालर, तह. संगड़ाह
19. सांस्कृतिक दल सैंज, डा. सैंज, तह. संगड़ाह
20. पर्वतीय विकास मण्डल, जरग, डा. जरग, तह. संगड़ाह
21. नवयुवक मण्डल,़छौऊ, डा. कोटी धिमान, तह. संगड़ाह, सिरमौर
22. चूडेश्वर, लोक नृत्य, सांस्कृतिक दल, शरगांव, डा. शरगांव तह. राजगढ़
23. प्रेम सांस्कृतिक नवयुवक कला मंच पितली, डा. शरगांव, तह. राजगढ़
24. सरस्वती युवा मण्डल, राजगढ़, सिरमौर
25. लोक नृत्य सांस्कृतिक दल, झडे़नुवा, तह. पच्छाद
26. नवयुवक मण्डल क्याणा, डा. हरलोग, तह. शिलाई
27. महाकाली सांस्कृतिक दल अन्धेरी, डा. अन्धेरी, तह. संगड़ाह
28. परशुराम संगीत कला केन्द्र, क्वारटा, डा. जरग, तह. संगड़ाह
29. श्री राजीव गान्धी खेल एवं युवा कल्ब, टटियाणा, त. पांवटा
30. शिव शक्ति, सांस्कृतिक दल, भराड़ी, उप तह. नौहराधार
31. नवयुवक मण्डल पशमी, तह. शिलाई
32. सर्वोदय संस्था गत्ताधार, डा. सांगना, तह. संगड़ाह
33. स्वरगन्धा संस्था, नाहन, सिरमौर
34. नवज्योति लोक कला मंच, पनार, तह. नाहन
35. नितिका सुरसंगम कला मंच, राजगढ़, गांव पधोड़िया, डा. डिम्बर, तह. राजगढ़
36. योगेश्वरी लोक नृत्य दल, शरगांव, डा. शरगांव, तह. राजगढ़
37. पझोता स्वतन्त्रता सेनानी समाज कल्याण समिति हाब्बन, तह. राजगढ़
38. माया संस्था कृषि बागवानी एवं लोक सांस्कृतिक हाटी विकास मंच शमाह, तह. पांवटा साहिब
39. धारटी कला मंच धटटीयार गांव तिरमली, डा. ददाहू
40. दुर्गेशवरी लोक नृत्य सांस्कृतिक मण्डल कूपर मटलोडी, तह. राजगढ़
41. मां बालासुन्दरी रतन वादक एवं सांस्कृतिक दल कण्टी मशवा, डा. कण्टी मशबा, तह. पांवटा
42. जिला सांस्कृतिक परिषद, सिरमौर स्थित नाहन
43. आसरा एसोशियशन ऑफ़ सोशल केयरज एण्ड फोक आर्ट जालग द्रावला तह. राजगढ़
44. महासू नवयुवक मण्ढल भटयूड़ी, तह. शिलाई
45. आस्था कला मंच राजगढ़
46. परशुराम वाद्य संगीत, युवक मण्डल टिब्बा, डा. मिल्ला, तह. शिलाई
47. सरस्वती संगीत केन्द्र नया बाजार नाहन
48. युवक प्रगति मण्डल कफाटो, डा. कफोटा तह. पांवटा

जिला सोलन

क्र0 संस्था का नाम व पता
1 सरगम कला मंच, नौणी, सोलन
2 फिलफोर्ट क्लब, सोलन
3 उदय फोर्म, सोलन
4 हिम कला दर्शन, नौणी, सोलन
5 म्यूजीकल ग्रुप, सोलन
6 युवक मण्डल बस्सी, सोलन
7  बिजेशवर सांस्कृतिक  दल, छौसा, कण्डाघाट
8 प्रगति युवक मण्डल भडे़च, कण्डाघाट
9 लोक नाट्य कला मंच बाशा, बगेटू, कण्डाघाट
10 सांस्कृतिक मण्डल कलाहरण, अर्की
11 सृजन मंच कुनिहार, अर्की
12 विरासत कला अकादमी, हाटकोटी, कुनिहार, अर्की
13 बाघल सांस्कृतिक मलौण (अर्की)
14 लोक संगीत कला मंच दाड़वा, धर्मपुर
15 युवा मण्डल खगरेट, धर्मपुर
16 युवक मण्डल हरट चण्डी, धर्मपुर
17 युवा समाज विकास मण्डल कश्मीरपुर, नालागढ़
18  बिजेशवर युवक मण्डल, गुगाघाट, सोलन
19 स्वामी विवेकानन्द युवा मण्डल, सेरलासेरी, डा0 बखालग, अर्की
20 युवक मण्डल बस्सी, डा0 दामकडी तहसील सोलन
21 लोक नाट य कला मंच, बगेटू, कण्डाघाट
22 प्रगतिषील युवक मण्डल कुरगल, डा. हिन्नर, कण्डाघाट
23 तिबतियन कल्ब, दुलहांजी, सोलन
24 मोहन यूथ कल्ब, दधोग, सोलन
25 नवचेतना कला मंच धनोह, डा0 बिषा, कण्डाघाट
26  शूलिनी कला मंच, सोलन
27  बिजेशवर महाराजा सांस्कृतिक  दल रावली, क्यारीघाट, कण्डाघाट

जिला उना

क्र0 संस्था का नाम व पता
1 धाजा-अग्निभौरा लोक नाट्य कलाकार दल, गाव व डा0 डंगोली, उना
2 एकता जागरण मंच, पुराना बाजार, उना
3 सरस्वती कला मंच, बी.टी. औद्योगिक क्षेत्र, बाथू नगल कलां, उना
4 हिमोत्कर्ष  साहित्यिक जन कल्याण परिशद, उना
5 गुग्गा गायक मंडली जखेड़ा, उना
6 टेनर जाॅन सांस्कृतिक कल्याण सोसाईटी, गुरूसर मुहल्ला उना
7 शिव शक्ति नेहरू युवा मण्डल, बहडाला, उना
8 स्वामी विवेकानन्द युवक मण्डल, नाहरी, बंगाणा

जिला लाहौल-स्पिती

क्र0 संस्था का नाम व पता
1 ताबो गोम्पा सांस्कृतिक दल ताबो स्पिती
2 हिरिप सोसाईटी महिला मण्डल काजा
3 डंखर गोम्पा सांस्कृतिक दल, स्पिती
4 लायुल सुर संगम, जाहलमा,
5 महिला मंडल लोअर केलांग
6 महिला मंडल अप्पर केलांग
7 रिगंजिन सोम्फेल एण्ड पार्टी, केलांग
8 लोक नृत्य दल, सिस्सू
9 हेरीटेज सोसाईटी, जिस्पा
10 लोक नृत्य दल बिलिंग, केलांग

जिला कुल्लू

क्र0 संस्था का नाम व पता
1 फ्रेंडज युवक मण्डल भेखली, कुल्लू
2 षिवा सांस्कृतिक दल दल, भूमतीर, डा. बढे़ई, कुल्लू
3 वसिश्ठ सांस्कृतिक दल मथियाना, मनाली
4 देवनारायण युवक मण्डल, सारी, कुल्लू
5 दुर्गा युवक मण्डल, भेखली धार, कुल्लू
6 हिम सांस्कृतिक कला संगम, दियार, कुल्लू
7 पर्वतीय ग्रामीण कला संगठन, धरमौठ, भेखली, कुल्लू
8 श्री षांगड़ी कल्ब, भाटी धार, डा. तांदी, बंजार
9 क्रांतिकारी नेहरू युवक मंडल, जांओ, आनी
10 देवता अजयपाल समूह, बांगण, डा. बढे़ई, कुल्लू
11 सांस्कृतिक दल बनोगी, सैंज
12 युवक मण्डल, षियाह, कुल्लू
13 हिम सांस्कृतिक कला संगम, सोरंग, दियार, कुल्लू
14 अट्ठारह करड़ू युवक मंडल, रोगणा, डा0 ठैला, कुल्लू
15 हिडिम्बा सांस्कृतिक दल, ब्यासा, डा. ब्यासर, कुल्लू
16 युवक मंडल, टिप्परी, (धारला) ब्रैहण कुल्लू
17 जमदग्नि कला संगम, पीज, कुल्लू
18 गौतम कला मंच, षाट, डा. जलूग्रां, कुल्लू
19 शक्ति शागड़ी स्वयम् सहायता समूह, बांगन, कुल्लू
20 युवक मंडल, सोरंग, डा. ठैला, कुल्लू
21 सरोज महिला मंडल, रोगणा, डा. ठैला, कुल्लू
22 कैलाष महिला मंडल, माहुणी, पधर, डा. ठैला, कुल्लू
23 अनुसूईया महिला मंडल, नजां, कुल्लू
24 लक्ष्मी महिला मंडल, जमोट, डा षमषी, कुल्लू
25 माता पजेशन महिला मंडल, साधण, डा. ठैला कुल्लू
26 लोक नृत्य दल प्रेम नगर, डा. प्रेमनगर, डा. ठैला कुल्लू
27  कश्यप नारायण युवक मंडल, बनोगी, कुल्लू
28 भुट्टी वीवर्ज सांस्कृतिक दल शमशी, कुल्लू

जिला कांगड़ा

क्र0 संस्था का नाम व पता
1 श्णा लोक कला केन्द्र लोअर बड़ोल, दाड़ी, धर्मषाला
2   चंगर संस्कृति कला मंच, तलवाड़ वाया लम्बा गांव, जयसिंहपुर
3  नूरपुर कला मंच, रामपुरी मोहल्ला, नूरपुर,
4  हिमलोक , हित जनकल्याण संस्था, भट्टूसमूला त0 पालमपुर
5  समाजिक उत्थान एवं जागरूकता प्रषिक्षण संस्थान मलोट, जसवां डा. सियूल
6  लोक साहित्य  रैत, परिषद् हपुर
7  स्टूडेंट एसोसिएशन , राजेन्द्र प्रसाद मैडीकल काॅलेज, टाण्डा, कांगड़ा
8  नयूं शिवा युवा कल्ब, छतरोली, नूरपुर
9  शिव कीर्तन सभाा अब्दुलापुर, जमानाबाद, कांगड़ा
10  शिवभूमि कल्ब, राख पालमपुर
11 शिवशक्ति कला मंच, कण्ड, ग्वालटिक्कर, पालमपुर
12 धौलाधार कला मंच बड़ोल,धर्मशाला
13 कांगड़ा कला मंच, गांव व डा. दाड़ी, धर्मशाला
14 बी.ए. एस. प्रोडक्शन  ग्रुप  ओफ आर्ट एण्ड कल्चर सोसाईटी, द्रमण, त. शाहपुर
15 त्रिगर्त वसुन्धरा रंगमंच, धर्मशाला

सहायता आनुदान योजना

क्र0 परियोजना का नाम
1 अव्यवसायी नाट्य संस्थाओं / नृत्य दलों को सहायतानुदान देने की परियोजना
2 लोक कलाओं हेतु सहायतानुदान
3 साहित्यिक/ सांस्कृतिक / कलागोश्ठी/ सम्मेलन/ समारोह हेतु सहायतानुदान
4 निष्पादन कलाओं पर प्रतियोगिता, उत्सव आदि के आयोजन हेतु सहायतानुदान
5 ललित कला की प्रतियोगिता/उत्सव आदि के आयोजन हेतु सहायतानुदान
6  कार्यशालाओ/ सम्मेलनों / गोश्ठियों / समारोहों के आयोजन की परियोजना
7 विभाग द्वारा प्रायोजित नाटक, नृत्य तथा निष्पादन कला के अन्य कार्यक्रमों हेतु परियोजना
8 लोकनृत्यों की वार्शिक प्रतियोगिताएं
11 विभिन्न्  कलाओं के अध्ययन हेतु छात्रवृत्तियों की परियोजना
18 नाट्य संस्थाओं / लोक नृत्य दलों के प्रदेष में विभिन्न्  स्थानों में कार्यक्रम देने के लिए सहायतानुदान की परियोजना
19 छात्रवृति योजना

दूरभाष निर्देशिका

नाम पदनाम कार्यालय दूरभाश सचल दूरभाश
कूट संख्या संख्या विस्तार
बालकृष्ण शर्मा सहायक निदेशक(निष्पादन कला ) 0177 2626614 2626615 241 9418035400
राजकुमार सकलानी सहायक निदेशक(निष्पादन कला) 241 9418046526
बिहारी लाल षर्मा सांस्कृतिक आयोजक 241 9418027295

प्रदेश में उपलब्ध रंगमंच

क्र. पता प्रकार दर्षक क्षमता
जिला सोलन
1 ठोडो मैदान, सोलन खुला मंच 15000
2 ठोडो हाॅल हाॅल 500
3 राजकीय महाविद्यालय, सोलन हाॅल 500
4 रामलीला मैदान सोलन खुलामंच 2000
5 नगरपालिका हाॅल, सोलन हाॅल 700
6 रा0 व0 मा0 कन्या पाठषाला, सोलन 500
7 सैंट ल्यूक्स विद्यालय, सोलन हाॅल खुला मंच 1000
4000
8 डी.ए0वी. विद्यालय सोलन हाॅल खुला मंच 1000
2000
9 बी.एल सेन्टर विद्यालय, सोलन हाॅल खुला मंच 1000
2000
10 गीता आदर्ष विद्यालय सोलन हाॅल 700
11 अम्बेदकर भवन, सोलन हाॅल 1500
12 षिवदयाल ट्रस्ट, सोलन 3 हाॅल 1500
13 मुरारी मार्किट, सोलन 3 हाॅल 2000
14 महाविद्यालय, सुबाथु हाॅल 1000
15 सेना मैदान, सुबाथु खुला मंच 15000
16 रा0 महाविद्यालय, अर्की हाॅल 1000
17 सायर मेला मैदान, अर्की खुला मंच 1500
18 बातल दषहरा मैदान, बातल खुला मंच 1500
19 नालागढ़ मैदान, नालागढ़ खुला मंच 10000
20 चायल मैदान, चायल खुला मंच 12000
21 धर्मपुर मैदान, धर्मपुर खुला मंच 1000
22 कण्डाघाट मैदान, कण्डाघाट खुला मंच 2000
जिला कुल्लू
1 कला केन्द्र, कुल्लू खुला मंच 10000
2 रा0 महाविद्यालय, कुल्लू हाॅल 1000
3 पर्वतारोहण संस्थान, मनाली हाॅल 1000
4 हिम एवं अवधाव संगठन (सासे), मनाली हाॅल 1000
5 अवर लेडी आम्फ स्नोज़ विद्यालय, कुल्लू हाॅल 1000
6 सूत्रधार संस्था, कुल्लू हाॅल 1000
7 मनु कला केन्द्र, मनाली खुला मंव 5000
8 पर्यटन विभाग, कल्ब, मनाली खुला मंच 2000
जिला मण्डी
1 सेरी मंच, मण्डी खुला मंच 2000
2 रा0 महाविद्यालय, मण्डी हाॅल 1500
3 गंाधी भवन, मण्डी हाॅल 200
4 नगरपालिका हाॅल, मण्डी हाॅल 500
5 रा0 बहुतकनीकी संस्थान, सुन्दरनगर हाॅल 500
जिला चम्बा
1 कला केन्द्र, चम्बा खुला मंच 6000
2 रा0 स्ना0 महाविद्यालय, दरबार हाॅल, चम्बा हाॅल 300
3 रा0व0मा0 बालक पाठषाला, चम्बा हाॅल 300
4 रा0व0मा0 बालिका पाठषाला, चम्बा 200
5 5चमेरा जल विद्युत परियोजना, करीयां हाॅल 150
6 चमेरा जल विद्युत परियोजना, बनीखेत हाॅल 100
7 रा0 व0 मा0 पाठषाला, कियाणी खुला मंच 400
8 रा0 व0 मा0 पाठषाला, सिंयुता खुला मंच 400
9 कला केन्द्र, भंजराड़ू, चुराह खुला मंच 300
जिला किन्न्ाौर
1 कला केन्द्र, रिकांग-पीओ खुला मंच 10000
2 कला केन्द्र, रिकांग-पीओ हाॅल हाॅल 60
3 रा0 महाविद्यालय, रिकांग-पीओ हाॅल 500
4 बचत भवन हाॅल, रिकांग-पीओ हाॅल 1500
5 एन0जी0ओ0 हाॅल रिकांग-पीओ हाॅल 300
6 ग्रामीण विकास हाॅल, रिकांग-पीओ हाॅल 50
7 केन्द्रीय विद्यालय, रिकांग-पीओ हाॅल 100
जिला सिरमौर
1 रा0 व0 मा0 कन्या पाठषाला,नाहन हाॅल
मैदान
75
400
2 रा0 महाविद्यालय, नाहन हाॅल 90 3 किसान भवन, नाहन हाॅल 2000
4 नगरपालिका भवन, नाहन 3 हाॅल 200
500
40
5 नगरपालिका चैगान, नाहन मैदान 10000
6 नगरपालिका का चम्बा मैदान, नाहन मैदान 10000
7 सेना मैदान, नाहन मैदान 10000
8 पंचायत भवन नाहन हाॅल 200
9 रा0 व0 मा0 बालक पाठषाला,नाहन हाॅल 600
10 जे0बी0टी0 हाॅल, नाहन हाॅल 200
11 कैन्टी विद्यालय नाहन हाॅल 100
12 हिन्दू आश्रम, नाहन 3 हाॅल 200
500
100
13 रा0 व0 मा0 पाठषाला, त्रिलोकपुर हाॅल
मैदान
100
4000
14 रा0व0मा0 पाठषाला, राजगढ़ हाॅल
मैदान
100
500
15 निरंकारी भवन, राजगढ़ हाॅल 70
16 नगर पंचायम मैदान, राजगढ़ मैदान 6000
17 रा0 प्रा0 पाठषाला, राजगढ़ हाॅल
मैदान
70
100
18 किसान भवन, ददाहू हाॅल 20
19 ग्राम पंचायत कार्यालय, ददाहू हाॅल 100
20 रेणुका कुब्जा पैवेलियन, रेणुका हाॅल 300
21 रा0व0मा0 बालक पाठषाला, ददाहू हाॅल
मैदान
80
2000
22 रा0व0मा0 बालिका विद्यालय ददाहू हाॅल 50
23 रा0 मा0 विद्यालय, ददाहू मैदान 200
24 रा0व0मा0 विद्यालय, संगड़ाह हाॅल
मैदान
50
1000
25 रा0व0मा0 विद्यालय, अंधेरी, संगड़ाह हाॅल
मैदान
50
1000
26 रा0व0मा0 विद्यालय, रजाणा, संगड़ाह हाॅल
मैदान
50
1000
27 रा0 मा0 विद्यालय, माईना, संगड़ाह हाॅल
मैदान
30
500
28 किसान भवन, पांवटा साहिब हाॅल 50
29 रा0व0मा0 बालिका विद्यालय, पांवटा साहिब हाॅल
मैदान
200
8000
30 गुरूद्वारा, पांवटा साहिब हाॅल
मैदान
1000
8000
31 रा0व0मा0 विद्यालय, सराहां, पच्छाद हाॅल
मैदान
200
3000
32 रा0व0मा0 विद्यालय, नारग, पच्छाद हाॅल
मैदान
200
1000
33 रा0व0मा0 विद्यालय, मानगढ़, पच्छाद मैदान 1000
34 रा0व0मा0 विद्यालय, बड़ू साहिब, पच्छाद हाॅल
मैदान
200
4000
35 रा0व0मा0 विद्यालय, नैनाटिक्कर, पच्छाद हाॅल
मैदान
200
3000
36 रा0व0मा0 विद्यालय, षिलाई मैदान 500
37 रा0 मा0 विद्यालय, नाया, षिलाई मैदान 200
जिला बिलासपुर
1 किसान भवन, बिलासपुर हाॅल 300
2 ए0सी0सी0 बरमाणा आॅडिटोरियम 300
3 रामलीला नाट्य मंच, खुला मंच 600
4 बास्केट बाॅल मैदान, रोड़ा सैक्टर, बिलासपुर खुला मंच 600

राश्ट्रीय, राज्य व जिला स्तरीय मेले व उत्सव

क्रं उप क्र नाम समय अनुदान अधिसूचना संख्या
अन्तर्राष्ट्रीय स्तरीय
1 1 रेणुका उत्सव,सिरमौर नवम्बर दो लाख एलसीडी-सी-(15)-3/2005- दिंनाक-12.10.2011
2 2 कुल्लू दशहरा मेला, जिला कुल्लू अक्तूबर दो लाख एल.सी.डी.-सी(15)-3/2016 दिनांक 07.04.2017
राष्ट्रीय स्तरीय
3 1 ग्रीष्मोत्सव, शिमला मई-जून दो लाख भाषा-ग (17)-12/86-पार्ट-1 दिंनाक 28.02.1997
4 2 मिंजर मेला चम्बा जुलाई का तीसरा सप्ताह दो लाख ………….यथोपरि…………
5 3 लवी, रामपुर नवम्बर दो लाख ………….यथोपरि…………
6 4 शिवरात्री,मण्डी फरवरी-मार्च दो लाख ………….यथोपरि…………
7 5 विंटरकार्निवाल, मनाली जनवरी दो लाख एलसीडी-एफ-(15)-3/2005- दिंनाक-22.10.2011
8 6 होली, सुजानपुर, हमीरपुर मार्च दो लाख एलसीडी-एफ-(15)-3/2005- दिंनाक-21.08.2010
9 7 मसरूर उत्सव, जसवां,,कांगड़ा दो लाख एलसीडी-एफ-(15)-3/2005- दिंनाक-23.09.2012
राशि पर्यटन विभाग द्वारा
राज्य स्तरीय
10 1 बैसाखी मेला, कालेश्वर, जिला कांगड़ा अप्रैल एक लाख भाषा-ग (17)-12/86-पाट-1 दिंनाक 07.04.94
11 2 रोहडू मेला, रोहडू, जिला शिमला अप्रैल एक लाख ………….यथोपरि…………
12 3 नलवाड, मेला सुन्दरनगर, जिला मण्डी अप्रैल एक लाख ………….यथोपरि…………
13 4 ग्रीष्मोत्सव, धर्मशाला, जिला कांगड़ा मई जून एक लाख ………….यथोपरि…………
14 5 शूलिनी मेला, सोलन, जिला सोलन जून एक लाख ………….यथोपरि…………
15 6 सोमभद्रा महोत्सव, ऊना अक्तूबर एक लाख एलसीडी -सी-(15)-3/2010 दिंनाक-3.4.2010
16 7 हमीर उत्सव, हमीरपुर अक्तूबर एक लाख भाषा-ग (17)-12/86-भाग-1 दिंनाक 17.10.1995
17 8 लोहड़ी मेला परागपुर, जिला कांगड़ा जनवरी एक लाख एलसीडी-एफ-(4)-3/2008- दिंनाक-10.06.2009
18 9 शिवरात्री, बैजनाथ, जिला कांगड़ा फरवरी-मार्च एक लाख
19 10 नलवाडी, बिलासपुर, जिला बिलासपुर मार्च एक लाख भाषा- सी(10)-1/84- दिंनाक 3.08.1985
20 11 होली, पालमपुर, कांगडा मार्च एक लाख भाषा-ग (17)-12/88-भाग-1 दिंनाक 07.04.1994
21 12 दशहरा उत्सव, जैंसिहंपुर, कांगडा़ अक्तुबर एक लाख एलसीडी-एफ-(15)-3/2005- दिंनाक-22.10.2011
22 13 छेश्चू मेला, रिवालसर जिला मण्डी मार्च एक लाख ………….यथोपरि…………
23 14 वामन द्वादशी मेला, सराहां, जिला सिरमौर सितम्बर एक लाख एल.सी.डी-सी (15)-1/2013-एल-2 दिनांक 26.08.2017
24 15 श्री सुकेत देवता मेला सुन्दरनगर मण्डी चैत्र मास की पंचमी तिथि से आरम्भ होकर नवमीं तिथि तक एक लाख एल.सी.डी-सी (15)-3/2016 दिनांक 05.10.2018
राज्य स्तरीय जनजातीय मेंले/उत्सव
25 1 लादरचा उत्सव, स्पिति जुलाई एक लाख भाषा-ग (17)-12/86-भाग-1 दिंनाक 07.04.1994
26 2 जनजातीय उत्सव, रिकांगपिओं अक्तुबर-नवम्बर एक लाख भाषा-ग (17)-12/88-भाग-1 दिंनाक 30.05.1995
27 3 जनजातीय उत्सव, केंलाग अगस्त एक लाख भाषा-सी(10)-84-दिंनाक 18.11.1985
28 4. मणिमहेश, भरमौर चम्बा सितम्बर एक लाख भाषा-सी(10)-84-दिंनाक 03.08.1985
29 5. गुरू साड.ज्ञास (गुरू-छन-ज्ञद) मेला, रारंग, जिला किनौैर जून-जुलाई एक लाख एल.सी.डी.-सी (15)-3/2016 दिनांक 21.09.2017
जिला स्तरीय मेले
30 1 बैसाखी मेला ज्वाली नूरपुर, जिला कांगड़ा अप्रेैल 30,000 भाषा-ग(17)12/86-भाग-1 दिंनाक 07.04.94
31 2 बैसाखी मेला राजगढ सिरमौर अपै्रेल 30,000 …………..यथोपरि……………
32 3 मेला जोगिन्द्रनगर मण्डी अप्रेैल 30,000 ………….यथोपरि……………..
33 4 नलवाडी मेला करसोग, जिला मण्डी अप्रेैल 30,000 एलसीडी-एफ-(4)1/99 दिंनाक 17.10.95
34 5 कुथाह मेला थुनाग मण्डी अपेै्रेल 30,000 एलसीडी-एफ-(4)1/99 दिंनाक 15.05.2000
35 6 पशु मेला ख्योड गोहर जिला मण्डी अपै्रेल 30,000 ……………यथोपरि……………..दिंनाक 7.9.2005
36 7 मेला आनी कुल्लू मई 30,000 भाषा-ग (17)12/86- भाग -1 दिंनाक 7.4.94
37 8 मेला बंजार, कुल्लू मई 30,000 भाषा-ग(17)12/86-भाग -1 दिंनाक 7.4.94
38 9 सायर मेला, अर्की, सोलन 30,000 एलसीडीएफ-(4)1/99-दिंनाक 14.07.2006
39 10 मांहूनाग मेला करसोग, मण्डी मई 30,000 एलसीडीएफ-(4)1/99-दिंनाक 31.03.2006
40 11 नागिनी उत्सव नूरपुर, जिला कांगड़ा सितम्बर 30,000 भाषा-सी(10)-84-दिंनाक 3.6.1985
41 12 सीपुर मेला मशोबरा, शिमला अप्रैल 30,000 एलसीडी-सी(15)3/2005-दिंनाक 08.06.2007
42 13 दशहरा मेला सराहन अक्तूबर 30,000 ……………यथोपरि……………..
43 14 दशहरा मेला, शाहपुर, कांगड़ा अक्तूबर 30,000 एलसीडी-एफ-(15)-3/2005- दिंनाक-22.09.2012
44 15 बूढी दिबाली निरमण्ड कुल्लू नवम्बर 30,000 एलसीडी-सी(15)3/2005-दिंनाक 02.01.2006
45 16 बाल दिवस मेला बागथन सिरमौर नवम्बर 30,000 भाषा-ग(17)12/85-भाग -1 दिंनाक 17.10.1995
46 17 शिवरात्री मेला काठगढ जिला कांगडा फरवरी-मार्च 30,000 भाषा-सी(10)-84-दिंनाक 03.08.1985
47 18 फाग मेला रामपुर, जिला शिमला फरवरी 30,000 भाषा-ग(17)12/86-भाग -1 दिंनाक 07.04.1994
48 19 एकादशी मेला देवठी, मझगांव,, सिरमौर अक्तुबर-नवम्बर 30,000 एलसीडी-एफ-(15)-3/2005- दिंनाक-22.10.2011
49 20 ऐतिहासिक मेला पिपलू, बंगाना,ऊना मई-जून 30,000 एलसीडी-एफ-(15)-3/2005- दिंनाक-22.10.2011
50 21 ऋषि मार्कण्डेय कृषक विकास एवं पशुपालक सायर मेला, बिलासपुर सितम्बर 30,000 एलसीडी-एफ-(15)-3/2005- दिंनाक-22.10.2011
51 22 फतेह दिवस नादौन, हमीरपुर मार्च 30,000 एलसीडी-एफ-(15)-3/2005- दिंनाक-22.10.2011
52 23 छावनी वीर देवता महाराज,जुब्ब्ल, जिला शिमला जून 30,000 एलसीडी-सी(15)3/2005-दिंनाक 31.08.2012
53 24 देवता बालीचैकी, चच्योट,मण्डी अप्रैल 30,000 एलसीडी-सी(15)3/2005-दिंनाक 31.08.2012
54 25 सैंज मेला, कुल्लू अप्रैल 30,000 एलसीडी-सी(15)3/2005-दिंनाक 23.04.2012
55 26 रैयली मेला, ठियोग, जिला शिमला अगस्त 30,000 एलसीडी-सी(15)3/2005-दिंनाक
56 27 जन्माष्टमी मेला नुरपुर, जिला कांगड़ा अगस्त 30,000 एलसीडी-सी(15)3/2005-दिंनाक
57 28 दशहरा मेला धर्मशाला, जिला कांगड़ा अक्तूबर 30,000 एलसीडी-सी(15)1/2013-दिंनाक 25.09.2014
58 29 दशहरा मेला कुठाड़, सोलन अक्तूबर 30,000 एलसीडी-सी(15)1/2005-दिंनाक 25.09.2014
59 30 दशहरा मेला सुन्नी, जिला शिमला अक्तूबर 30,000 एलसीडी-सी(15)1/2005-दिंनाक 25.09.2014
60 31 एकादशी मेला, बलग, तह० ठियोेग, जिला शिमला अक्तूबर 30,000 एलसीडी-सी(15)1/2005-दिंनाक 01.11.2014
61 32 देव हरसिंह मेला, चनावग, जिला शिमला अप्रैल 30,000 एलसीडी-सी(15)1/2005-दिंनाक 24.04.2015
62 33 नलवाड मेला, भगंरोटू, तह० बल्ह, जिला मण्डी 14, मार्च 30,000 एलसीडी-सी(15)1/2013-दिंनाक 04.03.2016
63 34 किसान मेला, पधर, तह० पधर, जिला मण्डी 15-19 अप्रैल 30,000 एलसीडी-सी(15)1/2013-दिंनाक 04.03.2016
64 35 लिदबड़ मेला, नगरोटा बगवां, जिला कांगड़ा 25.27, मार्च 30,000 एलसीडी-सी(15)1/2013-दिंनाक 04.03.2016
65 36 माता चण्डी देवी जातर (मेला), दून विधान सभा क्षेत्र, जिला सोलन मई 30,000 एलसीडी-सी(15)1/2013-दिंनाक 04.03.2016
66 37 गाहर गाच (गडसा) मेला, तह० भून्तर, जिला कुल्लू 14 मई से 14 जून 30,000 एल.सी.डी(15)-1/2013 दिनांक 01.08.2016
67 38 ग्रीष्मोत्सव घुमारवीं, जिला बिलासपुर 5 अप्रैल से 9 अप्रैल 30,000 एल.सी.डी-सी(15)-3/2016 दिनांक 14.09.2016
68 39 छिंज मेला सल्याणा, जिला कांगड़ा मार्च 30,000 एल.सी.डी-सी(15)-1/2013-एल-1 दिनांक 18.02.2017
69 40 अक्षैणा मेला, जिला कांगड़ा मार्च 30,000 एल.सी.डी-सी(15)-1/2013-एल-1 दिनांक 18.02.2017
70 41 श्री शीतला माता मेला (डैहर) जिला मण्डी 23 मई से 25 मई 30,000 एल.सी.डी-सी(15)-1/2013-एल-2 दिनांक 06.03.2017
71 42 पराशर मेला, जिला मण्डी जून 30,000 एल.सी.डी.-सी(15)-3/2016 दिनांक 13.06.2017
72 43 माँ नगरकोटि मेला, नारग, जिला सिरमौर विक्रमी सम्वत के शुभारम्भ पर प्रथम नवराजे 30,000 एल.सी.डी-सी (15)-3/2016 दिनांक 16.08.2017
73 44 राम नवमी मेला, नैना टिक्कर, जिला सिरमौर चैत्र नवराजे 30,000 एल.सी.डी-सी (15)-3/2016 दिनांक 16.08.2017
74 45 गुग्गा नवमी मेला, पबियाना (धावग) जिला सिरमौर जन्माष्टमी के अगले दिन 30,000 एल.सी.डी-सी (15)-3/2016 दिनांक 16.08.2017
75 46 माता गाडा दुर्गा गुसैण मेला, जिला मण्डी 13 से 15 श्रावण मास 30,000 एल.सी.डी-सी (15)-1/2013-एल-2 दिनांक 16.08.2017
76 47 देवता साहिब लक्ष्मीनारायण नोगली मेला, जिला शिमला 12,13 व 14 आषाढ़ जून मास 30,000 एल.सी.डी-सी (15)-1/2013-एल दिनांक 07.10.2017
77 48 रामपुरी मेला, जिला शिमला 17 व 18 जुलाई 30,000 एल.सी.डी.-सी(15)-1/2013 दिनांक 11.10.2017
78 49 हरोली उत्सव, जिला ऊना अप्रैल 30,000 एल.सी.डी.-सी(15)-1/2013 दिनांक 11.10.2017
79 50 पंजयाली मेला, ग्राम पंचायत खटनोल, जिला शिमला नवम्बर 30,000 एल.सी.डी.-सी(15)-1/2013 दिनांक 11.10.2017
80 51 होली मेला उत्सव धीरा जिला कांगडा प्रतिवर्ष मार्च 30,000 एल.सी.डी.-सी(15)-3/2016 एल दिनांक 28.09.2018
जिला स्तरीय जनजातीय मेले
81 1. पोरी उत्सव, त्रिलोकी नाथ अगस्त 30,000 भाषा-सी (10)-84-दिंनाक 03-08-1985
82 2 फुलाइच उत्सव, रिब्बा, किन्नौर मार्च 30,000 ……………यथोपरि…………
83 3 छतराडी मेला, चम्बा सितम्बर 30,000 ……………यथोपरि……………..
84 4 जन्माष्टमी मेला, युला किन्नौर अगस्त 30,000
85 5 फूल यात्रा मेला, पांगी, भरमौर अक्तूबर 30,000